सड़क दुर्घटनाओं में 32 प्रवासी मजदूर हुए घायल, 4 की हुई मौत

देशभर में हुए लॉकडाउन से कई प्रवासी मजदूर अपने घरों से दूर है और अपने वापिस जाना चाहते हैं. सरकार के कोशिशों के बाद भी वे पलायन कर अपने राज्यों को लौट रहे हैं. ऐसे में कुछ के साथ रास्ते में कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. रविवार को ऐसी ही खबरें, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश से सामने आई, जहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 32 लोग घायल हो गए और चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

 

पहली घटना पश्चिम बंगाल की है, जहां जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी के पास रविवार सुबह एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बस में सवार 32 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

 

वहीं, दूसरी घटना मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की है। जहां एक प्रवासी मजदूर, उसकी पत्नी और दो अन्य लोगों की टैंकर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। ये चारों लोग महाराष्ट्र से इंदौर लौट रहे थे।

 

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में पांच लोग घायल
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के कालांबोली इलाके में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

LIVE TV