संभल में तीन तलाक कानून को ठेंगा, अड़तालीस घण्टे मे दो तलाक

REPORT – Sambhal, Muzammil Danish 

मोदी सरकार की लाख कोशिशों और तीन तलाक का सख्त कानून बनने के बाद भी तलाक देने का सिलसिला निरन्तर जारी है, इसमें उत्तर प्रदेश का जनपद संभल सुर्खियों मैं बना हुआ है, क्योंकि यहाँ पर अड़तालीस घण्टे के अंदर दो महिलाओं को तलाक देने का मामला सामने आया है, जो सबसे चौकाने वाला मामला थाना असमोली क्षेत्र से सामने आया है.

 

तीन तलाक

उसमें कामिल नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया ,क्योकि उसने चार बेटियों के बाद एक और बेटी को जन्म दिया , जिससे गुस्साए कामिल ने फोन पर ही उसे तलाक दे दिया, पीड़िता के अनुसार उनकी शादी को ग्यारह साल हो चुके है, अब वो कामिल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची है, पीड़िता के साथ उसकी चार बेटियां और पीड़िता के पिता भी मौजूद रहे और उन्होंने कामिल के खिलाफ नए कानून के अनुसार मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

भाजपा की मोदी सरकार तीन तलाक पर अंकुश लगाने मैं लगी , तो वही मुस्लिम समाज मे फैली रूढ़िवादिता के चलते आज भी महिलाएं तलाक का दंश झेलने को मजबूर है, संभल मे अड़तालीस घण्टे मै तलाक की दो घटनाओं ने कही न कही इस कानून और ही सवाल खड़े कर दिए, दूसरा मामला थाना चन्दौसी क्षेत्र मे उस समय सामने आया जब एक महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुँच गई, और उसने आरोप लगाया कि उसे शादी के तीन साल बाद दहेज की मांग करते हुए तलाक दे दिया गया है.

सबसे बड़ा दौरा रद्द कर मोदी ने दिखाई तुर्की हैसियत , हिटलरशाही नहीं हैं अब बर्दाश्त…

पीड़िता के अनुसार शादी के समय से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे, वही उसके पति बुलेट मोटरसाइकिल और पैसे की मांग कर रहे थे, जिसके चलते रोज मारपीट करते थे , कल सुबह आये लड़ाई झगडा करते हुए उसे तीन बार तलाक-तलाक कहते हुए घर से निकाल दिया, जिससे आहत होकर वह अपने परिजनो के साथ अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने आई है.

पांच बेटियां होने के बाद दिए गए तीन तलाक में थाना असमोली मैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और दूसरे मामले मे मुकदमे की तैयारी चल रही है, इस मामले मे जानकारी देते हए संभल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

LIVE TV