संकट में Bigg Boss का 15वां सीजन, TRP को हुआ तगड़ा नुकसान ,फैंस ने लगाए कई आरोप

शकुंतला

कलर्स टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस अपने आये दिन होने वाले हाई वोल्टेज ड्रामे और लड़ाइयों की वजह से सुर्खियों में रहता है। शो में होने वाली रोज की दोस्ती- दुश्मनी, प्यार-मोहब्बत दर्शकों को खूब पसंद आता है। एक ओर जहां कई फैंस शो को काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं कई फैंस ऐसे भी है जो शो को इस बार फ्लॉप बता रहे हैं। जिसका असर अब शो की टीआरपी पर भी हो रहा है। सूत्रों की माने तो शो की टीआरपी लगातार गिर रही है और शो पर एकतरफा होने के आरोप भी लग रहे है।


क्यों गिर रही है टीआरपी

बिग बॉस के ये सीज़न शुरू होने से ही काफी चर्चा है और इसकी शुरुआत भी उतने ही जबरदस्त तरीके से हुई। फैंस ने भी शो को भरपूर प्यार दिया। लेकिन अब जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है दर्शकों को शो में कई कमिया नज़र आने लगी है। जिसके वजह से अब फैन्स शो को और मेकर्स को ट्रोल कर रहे है।


तेजस्वी और करण की प्रेम कहानी


बिग बॉस के इतिहास में कई जोड़ियां बानी है और वो जोड़ियां ऐसी रही है जिन्होंने दर्शको के दिलों में जगह बनाई है पिछले सीजन की अगर बात करे तो असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना की जोड़ी और सिद्धार्थ और सेहनाज़ की जोड़ी ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। वहीं बिग बॉस में इस समय करण और तेजस्वी के बिच जो लव एंगल देखने को मिल रहा है वो देशको को बांध नहीं पा रहा है। वहीं कुछ दर्शक तो यहां तक कह रहे हैं ये पूरी तरह फेक लग रहा है और वो इसे नहीं देखना चाहते।


अच्छे टास्क का न होना

कई फैन्स को ऐसा लगता है की इस सीजन में कंटस्टेंट्स को अच्छे टास्क नहीं दिए जा रहे है। शो में लड़ाईयां होती है जिन्हे दर्शक पसंद करते है पर वो लड़ाईयां जो उचित और अनुचित के लिए हो। इस सीजन में अभी तक एक भी टास्क ऐसा नहीं हुआ हैं जिससे कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा सामने आये है। सभी लोग अभी तक अपने चेहरे पर नकाब लिए हुए है।


ओटीटी कंटेस्टेंट्स के भरमार

इस साल पहली बार बिग बॉस का ओटीटी संस्मरण भी आया। जिसमे दिव्या अग्रवाल विजयी रही और प्रतीक ने अपनी इच्छा से ब्रीफ़केस ले के बिग बॉस 15 का हिस्सा बनना चुना। पर शो के शुरू होते है उसमे शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट भी आ गए। इन तीनो के बाद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री जब हुई तो वो भी ओटीटी के ही कंटेस्टेंट्स राकेश बापट और नेहा भसीन की हुई। जिससे अब दर्शक कंफ्यूज हो रहे है की वो बिग बॉस देख रहे या ओटीटी का रिपीट टेलीकास्ट।


कंटेस्टेंट्स का नज़र ना आना


बिग बॉस का पूरा शो कंटेस्टेंट्स पर ही बेस्ड है। बिग बॉस की टीआरपी इन्ही कंटेस्टेंट्स के गेम पर चलती है। लेकिन इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे है जिनके फैन्स को ये शिकायत है की उनके फेवरेट कंटेस्टेंट को स्क्रीन पर कम स्पेस दिया जा रहा है। पिछले सीजन में आसिम और सिद्धार्थ के बिच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और आसिम ने करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बना लिया था।

वही इस सीजन में उनके भाई उमर रियाज़ इस घर का हिस्सा है। ऐसे में असीम और उमर दोनों के फैंस को ये शिकायत है की उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है। साथ ही ओटीटी से लोगो के दिल में जगह बना चुके प्रतीक के लिए भी उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद करी है।


शो के होस्ट सलमान खान भी बिग बॉस की टीआरपी को काफी प्रभावित करते है। बिग बॉस के शुरुवाती सीजंस में कई बड़े स्टार्स ने इस शो को होस्ट किया लेकिन जब से सलमान ने इस शो को होस्ट करना शुरू किया उसके बाद इस शो की फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गयी और इसकी टीआरपी में काफी उछाल देखने को मिला। इसीलिए पिछले एक दशक से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे है। लेकिन पिछले कुछ सिजनो में सामान पर भी बायस्ड होने का इलजाम लग रहा है। फैन्स का मानना है सलमान कुछ कंटेस्टेंट्स पर ज्यादा मेहरबान हो जाते है। ऐसा ही कुछ इस सीजन में शमिता को ले कर कहा जा रहा है। शो में शमिता को मेकर्स और सलमान दोनों ही काफी एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट दे रहे है।

LIVE TV