जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले कई घंटों से मुठभेड़ जारी है। इसे लेकर कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि एक आंतकी के मार गिराने के बावजूद 2 आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती में इजाफा कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा जवानों के साथ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों के जवानों को इलाके में दो से तीन आंतकियों के छिपे रहने की सूचना मिल थी। जिसके बाद इलाके में छापेमारी की गई। तभी उनमें से एक आंतकी ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गोलीबारी को अंजाम दिया। इस बीच सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। हालांकि अभी उसके साथियों के पकड़ा नहीं जा सका है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।