राजस्थान: स्मार्ट फोन न मिलने पर महिला ने बेटी संग खदान में कूदकर दी जान

बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरड़दा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति द्वारा स्मार्ट फोन न दिलाए जाने से नाराज 28 वर्षीय विनिता भील ने अपनी 14 माह की बेटी रिया के साथ पानी से भरी खदान में कूदकर आत्महत्या कर ली।

विनिता 24 अप्रैल से लापता थी और गुरुवार को दोनों के शव खदान में तैरते पाए गए, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही नमाना थाना प्रभारी धर्मराम चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शवों को खदान से निकालकर बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतका के भाई की शिकायत में किसी पर संदेह नहीं जताया गया है।

विनिता भील मूल रूप से मध्य प्रदेश के झाबुआ की रहने वाली थी और छह महीने पहले अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए गरड़दा आई थी। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस दुखद मामले पर चर्चा कर रहे हैं।

LIVE TV