शोषण: फैक्ट्री में काम करने गयी 2 युवतियों का हुआ रेप, भाग कर बचायी जान !

राजस्थान में झारखंड की दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि भीलवाड़ा शहर में चार लोगों ने कई महीने तक इन युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म किया.

काम दिलाने के बहाने राजस्थान लाई गयीं ये युवतियां कुछ ही दिन पहले आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह भोपाल पहुंचने में कामयाब रही थीं और वहीं इन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस उपाधीक्षक और जांच अधिकारी हिम्मत सिंह ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में भोपाल में 18 मई को बाल कल्याण समिति की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

पीड़ित नाबालिग युवतियां आरोपियों के चंगुल से छूटकर इसी महीने भोपाल पहुंची थी. उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिये मामला भीलवाडा के रायला पुलिस थाने में मंगलवार को भेज दिया गया है.

जांच अधिकारी ने कहा कि युवतियों को झारखंड के डाल्टनगंज से लाने वाले एक ठेकेदार मोंटू, चंद्रकांत और दो नाबालिग युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सामूहिक दुष्कर्म) और पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि आरोप अभी फरार है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है.

 

पकड़ना है किसी का झूठ, तो अपनाएं ये तरीके ! नहीं खायेंगे धोखा …

 

इस संबंध में भीलवाडा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमन त्रिवेदी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ठेकेदार ने दोनों युवतियों के परिजनों को चार-चार हजार रुपये देकर राजस्थान में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था. दोनों युवतियां पिछले आठ से दस महीने सें भीलवाडा की एक फैक्टरी में काम कर रही हैं.

युवतियों की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार उन्हें एक फैक्टरी में 16 घंटें काम करवाया गया और दो समय खाना देने के बाद उन्हें एक पुरानी फैक्टरी परिसर में ले जाया गया जहां उनके साथ दुष्कर्म किया गया. इस बारे में त्रिवेदी ने बताया कि युवतियों को अपने माता पिता से बातचीत नहीं करने दी जाती थी.

दोनों युवतियां उस समय आरोपियों के चंगुल से निकलने में कामयाब हुई जब वे इस माह की शुरुआत में देर रात की पार्टी में व्यस्त थें.

दोनों युवतियां पहले चित्तौडगढ़ पहुंची और फिर वहां से भोपाल पहुंची. ट्रेन में उनकी मुलाकात एक दूसरी यात्री युवती हुई. जिसके मदद से दोनों युवतियां भोपाल की बाल कल्याण समिति पहुंची.

 

LIVE TV