नई अंगूरी में नहीं है दम, वो हैं मेरी कॉपी कैट

मुंबई। टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे को शिल्पा शिंदे ने कॉपीकैट बताया है। इस सीरियल के डायरेक्टर बेनाइफार कोहली ने चिड़ियाघर की मशहूर एक्ट्रेस को सुनहरा मौका दिया है। करीब एक महीने से इस सीरियल के लिए लगातार ऑडिशंस चल रहे थे। इस सीरियल को शिल्पा शिंदे ने अचनाक छोड़ दिया था।

लेकिन अब शिल्पा शिंदे ने कहा है कि “वे बढ़िया कॉपी कैट हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि मैंने उन्हें शो पर देखा है। उनका कहना है कि सिर्फ कपड़े पहनने से और मेकअप करने से कोई भी अंगूरी भाभी नहीं बन सकता है। वैसी एक्टिंग आसान काम नहीं है।

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने की नई अंगूरी भाभी की तारीफ

हालाँकि शिल्पा शिंदे ने कहा है कि शुभांगी अच्छी अदाकारा हैं और उनके अन्दर सफलता हासिल करने की ललक है। लेकिन उनका कहना है कि पुराने की नक़ल उतारना उन्हें बंद करना पड़ेगा वरना ज़िन्दगी भर वो नक़ल ही करती रह जाएँगी।

शुभांगी अत्रे का ‘चिड़ियाघर’ में कोयल का किरदार काफी मशहूर रहा है। संयोगवश शिल्पा शिंदे भी उसी शो की खोज रही हैं। डायरेक्टर का कहना है कि शिल्पा शिंदे में मासूमियत के साथ-साथ कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो उनको बाकियों से अलग करती हैं। लेकिन उनकी हरकतें ऐसी हैं कि काम करना मुश्किल हो जाये।

LIVE TV