शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने शिक्षा अथिकारी सामने उठाईं ये मांगे…

REPORT – PUSHKAR NEGI

चमोली –चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के हिमनी गांव के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालय हिमनी में शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। मंगलवार को पीटीए पदाधिकारियों ने मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

 

बता दें देवाल विकास खंड के हिमनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में 24 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय के संचालन के लिये एकमात्र शिक्षक की तैनाती की गई है। जिससे यहां छात्रों का पठन-पाठन कार्य सुचारु रुप से नहीं हो पा रहा है। निर्वतमान ग्राम प्रधान हरकी देवी का कहना है कि विद्यालय में वर्ष 2017 तक 60 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे।

लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए ग्रामीण ने अपने पाल्यों के भविष्य को देखते हुए उन्हें बाहरी क्षेत्रों के निजी विद्यालयों में दाखिला करवा दिया गया है। कहा कि कई बार मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

दुष्कर्म पीड़िता ने बदनामी के डर से मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, सैफई अस्पताल में तोड़ा दम

कहा कि यदि शीघ्र विभाग की ओर से यहां शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती तो विद्यालय की छात्र संख्या कम होने के साथ ही ग्रामीण गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे।

LIVE TV