इंतजार की घडियां खत्म, ‘रईस’ के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई रिवील

शाहरुख खानमुंबई| एक्टर शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के ट्रेलर लांच के दौरान नौ शहरों में अपने दर्शकों से रूबरू होंगे। ‘रईस’ को लेकर शाहरुख सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर सात दिसंबर को लांच होगा। इसे देश भर की 3,500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।

यह मौका होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारे स्क्रीन पर एक साथ दिखाया जाएगा।

फिल्म निर्माताओं का कहना है कि उनका इरादा देश के हर एक शहर के सिनेमा हॉल में ‘रईस’ के ट्रेलर को पहुंचाने का है। इस मौके पर शाहरुख खान दर्शकों के साथ रू-ब-रू भी होंगे।

शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज

वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा (पंजाब), इंदौर और अहमदाबाद में अपने प्रशसंको से रू-ब-रू होंगे।

फिल्म ‘रईस’ 26 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है।

LIVE TV