शाहजहांपुर मे मस्जिदों में अता की गयी ईद की नमाज, प्रशासन ने दी ईद की मुबारकबाद

RIPORT-SHADAB KHAN/SHAHJANPUR 

शाहजहांपुर मे आज ईद उल फितर का त्योहार बडी शिद्त से मनाया जा रहा है।

पूरे जिले मे ईदगाहो के अलावा मस्जिदो ईद की नमाज पढी जा रही है।

ईद की नमाज

जिसके प्रशासन ने चाक व्यवस्था के अलावा लोगो से पालीथीन उपयोग न करने की अपील की है।

बरकतों के माह रमजान के बाद आने वाले ईद उल फितर मे आज सुबह से ईद की नमाज पढ़ाई जा रही है। ईद की नमाज के होने के बाद पेश इमाम दुनिया में चैन और अमन की दुआ की।ईद के पाक त्योहार पर दान का विशेष महत्व बताया गया है।

कहा जाता है कि पैंगबर हजरत मुहम्मद को बद्र के युद्ध में मिली जीत की खुशी में इस त्योहार को मनाया जाता है।

सांसद बनने के बाद ईद की नमाज अदा करने पहुंचे आजम खान, बीजेपी पर साधा निशाना

ईद का त्योहार प्रेम और भाईचारे का त्योहार है जिसमें सभी लोग दुश्मनी भूलकर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं।

एक दूसरे को घर पर बुलाकर सेंवईं समेत तमाम तरह के लजीज व्यंजन खिलाते हैं।

LIVE TV