शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे से लटककर की आत्महत्या !
रिपोर्ट – सूरज मौर्या
हाथरस : यूपी के हाथरस में पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल के शव | प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई | मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई |
ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई जा रही है | वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई | दोनों ही युवक और युवती गांव के रहने वाले थे और दोनों पहले से शादीशुदा थे |
कुछ महीने पूर्व ही दोनों का विवाह अलग-अलग जगह हो गया था | दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे | माँ बाप की इज्ज़त की खातिर दोनों ने शादी कर ली | हाथरस जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है | हाथरस में अब तक चार प्रेम युगलों ने फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया है |
आपको बता दें कि एक शादीशुदा प्रेमी युगल ने फाँसी के फंदे पर झूल कर एक ही फंदे से फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| मामला आज सुबह का है | हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के गाँव भाव सिंह में पेड़ से लटककर एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली |
आखिर क्या कह दिया था मधुबाला ने ऐसा कि शम्मी कपूर ने पी ली था बीयर…
दो शवों को पेड़ पर एक ही फंदे से लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई | दोनों ही प्रेमी युगल पहले से विवाहित थे | करीब तीन माह पहले 15 दिन के अंतराल पर दोनो की शादी हुई थी | रक्षाबंधन पर युवती अपने गांव आई हुई थी |
वहीं युवक की पत्नी अपने मायके गई थी | 22 साल का युवक जुगनू 20 साल की युवती ज्योति एक दूसरे से प्रेम करते थे | आज सुबह गांव के बाहर पेड़ पर एक ही साड़ी का फंदा बनाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली |
घटना की सुचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के अनुसार प्रथमद्रष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है | बाकि मामले की छानबीन की जा रही है | जो भी सामने आएगा उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा |