
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। शुक्रवार शाम आंतकियों ने एक जवान को मारकर उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया, जिससे शहीद के घर में नहीं बल्कि पूरे देश में दिवाली की चमक फीकी पड़ गयी है। लेकिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है, भारत का मस्तक झुकने नहीं दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि राजनाथ के इस खुले ऐलान के बाद भारतीय सेना अब एक जवान के बदले दस आतंकियों के सिर काट कर लाएगी। इससे पहले उरी हमले के बाद भी सेना ने यही किया था। 17 जवानों की शहादत से बदले पाकिस्तान में घुसकर 50 से अधिक आतंकी मार गिराए गए थे।
उन्होंने कहा कि सेना पर देश को भरोसा रखना होगा। किसी की जान की कीमत जाया नहीं होगी। दिवाली भी होगी और पाकिस्तान का दीवाला भी निकालेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि देश दिवाली मना रहा है क्योंकि हमारे जवान सीमा पर देश के रक्षा कर रहे हैं।
शुक्रवार रात को एलओसी पर कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ भागने से पहले एक आतंकवादी ने बर्बरता की हदें पार करते हुए शहीद मनदीप के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया था।
शहीद के भाई ने कहा था कि सिर के बदले सिर चाहिए। वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। यह उन्हें प्रभावित करेगा। आतंकवाद ‘भस्मासुर’ है, जो उन लोगों को ही लील जाता है, जो उसे बढ़ावा देते हैं।