ओझा हत्याकांड में हथियार समेत पकड़े गये उत्तर प्रदेश के तीन अपराधी
एजेन्सी/ भोजपुर पुलिस को भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हाई प्रोफाईल हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की देर रात पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.
पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर का राईफल, एक 318 बोर का राईफल, 65 जिंदा कारतूस, 1 बाइक और 3 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को शाहपुर के बरिसवन गांव के एक बधार से गिरफ्तार किया .
तीनों किसी अपराध की वारदात को अंजाम देने के मकसद से जुटे थे. भोजपुर एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम बब्लू ठाकुर, श्यामबिहारी ठाकुर और विनोद ठाकुर हैं. तीनों शख्स यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं.
भोजपुर एसपी के मुताबिक तीनों अपराधी बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के वक्त मौके पर मौजूद थे. एसपी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों ने हत्याकांड के मुख्य आरोपियों हरेश और ब्रजेश मिश्रा को भगाने में भी मदद की थी. गौरतलब है की 12 फरवरी को भाजपा नेता और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की अपराधियों ने शाहपुर के करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी . इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरेश और ब्रजेश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.