विलेज रिसोर्स पर्सन पदों पर वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन

विलेज रिसोर्स पर्सननई दिल्ली। डिस्ट्रिक्‍ट सोशल ऑडिट यूनिट नादिया ने 490 विलेज रिसोर्स पर्सन पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 05 जून 2017 तक आवेदन कर सकते है। डिस्ट्रिक्‍ट सोशल ऑडिट यूनिट नादिया भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद विलेज रिसोर्स पर्सन।

योग्‍यता 10वीं पास।

स्थान वेस्‍ट बंगाल, ना‍दिया जिला भर्ती, ना‍दिया जिला

यह भी पढ़ें : Indian Air Force में नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा,जल्द करें आवेदन

अंतिम तिथि 05 जून 2017

आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट nadia.gov.in.

कुल पद 490 पद

पद का नाम विलेज रिसोर्स पर्सन।

योग्‍यता 10वीं कक्षा / मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण और बंगाली / अंग्रेजी में पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।

वेतन जिला सोशल ऑडिट यूनिट नादिया नियम के अनुसार उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 05 जून 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता send to the related block office on or before 05 June 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV