एजेन्सी/अक्सर टीवी या सिनेमा हॉल में हम कोई फैंटैसी से भरे जादुई सीन देखते हैं तो हम वाकई उस जादुई दुनिया के बारे में सोचने लगते है ।
दरअसल यह सब विजुअल इफेक्ट्स का कमाल होता है आजकल की फिल्में विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर होती है। फिल्म में जिस तरह के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है, वह आपको हैरत में डाल देता है।
हम पुराने जमाने की फिल्में देखें तो उनमें वो विजुअल इफेक्ट्स नहीं दिखते थे जो आज की फिल्मों में देखने को मिलते हैं।
कई एक्शन, हॉरर और सुपरहीरो फिल्मों के असली स्टार इसकी टेक्नोलॉजी और इफेक्ट्स होते हैं जो फिल्म में हरदम छाए रहते हैं। इस वीडियो में आपको यह देखने को मिलेगा।