भगोड़े माल्या के खिलाफ नया मामला दर्ज

विजय माल्या नई दिल्ली | ऋण बकाया नहीं चुकाने से संबंधित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बड़े उद्योगपति विजय माल्या, उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस तथा यूनाइटेड ब्रेवरीज के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। एसबीआई ने 17 बैंकों के समूह की तरफ से 6,027 करोड़ रुपये के नुकसान को लेकर मामला दर्ज कराया है।

विजय माल्या पर एसबीआई ने की शिकायत

सीबीआई के एक अधिकारी ने  कहा, “एसबीआई की शिकायत पर हमने माल्या के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।”

अधिकारी ने कहा, “यह एक लीज थी, जिसके तहत एसबीआई तथा समूह के बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस को विभिन्न क्रेडिट सुविधाएं दी थीं।”

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को साल 2009-10 के दौरान एसबीआई तथा अन्य बैंकों ने क्रेडिट सुविधाएं मुहैया कराई थीं। इस अवधि में कंपनी वित्तीय भुगतान प्रतिबद्धता को पूरा करने में नाकाम रही।

उन्होंने कहा, “किंगफिशर एयरलाइंस बैंकों के समूह के पास अपना खाता नियमित नहीं रख पाया और इसका खाता गैर लाभकारी हो गया।”

अधिकारी के मुताबिक, बैंकों ने अपनी शिकायत में कहा है कि माल्या ने जानबूझकर बैंकों के समूह की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया।

माल्या से ऋण और ब्याज के रूप में 9,431.65 करोड़ रुपये वसूली के लिए ऋणदाताओं के एक संघ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से दो दिन पहले वह लंदन भाग गए।

LIVE TV