विक्की-कटरीना की शादी में ये कपल भी लगाएगा अपने रिश्ते पर मुहर

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई है। कपल की शादी के फंक्शंस 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगे। और हर रोज विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। कभी शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट तो कभी कोई और जानकारी। अब खबर ये भी निकल कर आ रही है कि विक्की और कटरीना की शादी में एक बॉलीवुड कपल अपने रिश्ते पर मुहर लगाने जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार विक्की और कटरीना की शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस कर सकते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि विक्की-कटरीना की शादी में यह कपल डांस परफॉर्म करने वाला है। यह भी बताया गया कि कपल फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने पर डांस परफॉर्म करते नजर आएंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल पिछली बार फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में नजर आए थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने खूब सराहा। वहीं कटरीना की हालिया रिलीज मूवी ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में कटरीना ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। वहीं बात करें कियारा और सिद्धार्थ की तो दोनों साथ में मूवी शेरशाह में नज़र आए थे। फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था।

यह भी पढ़े: 46 की उम्र में सरोगेसी की मदद से प्रीति जिंटा बनी मां, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

LIVE TV