विकलांग पेंशन अभ्यर्थी जल्द जमा करें आधार कार्ड

मऊ : दिनांक 15 मई, 2015 जिसमें विकलांग जन पेंशन योजना में डाटावेस का डिजिटाइजेशन तथा प्रत्येक लाभार्थी को आधार कार्ड नम्बर/नामांकन से लिंक किया जाना है। जिसमें विकलांग पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को सूचित किया जाता है, कि निदेशालय के निर्देशानुसार तत्काल अपने आधार काॅर्ड की छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर और बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा फोटो कार्यालय जिला विकलांग जन विकास विभाग, मऊ को उपलब्ध करायें और साथ ही एक प्रति अपने बैंक शाखा को भी उपलब्ध करा दें। जिन लाभार्थियों का आधार काॅर्ड न बना हो वे लोग तत्काल अपना आधार काॅर्ड बनवा लें। ताकि, आपका समस्त विवरण आॅनलाईन अपलोड किया जा सके।

(उक्त आशय की जानकारी अजीत कुमार सिंह जिला विकलांग जन विकास अधिकारी द्वारा दी गयी।)

LIVE TV