वर्ल्ड डांस डे : थिरकने को तैयार लखनऊ, टॉप 12 डांसर बिखेरेंगी जलवा
लखनऊ। हर साल 29 अप्रैल को वर्ल्ड डांस डे मनाता है. इसी को ध्यान मे रखते हुए, विपिन प्रियंका प्रोडक्शन नवाबो की नगरी लखनऊ मे एक नृत्य प्रतियोगिता ‘मिस डांसिंग दीवा’ का आयोजन 29 अप्रैल को जंक हाउस कैफे, गोमतीनगर में कर रहा है, जिसमे उत्तर प्रदेश की सबसे अच्छी 12 नृत्यांगनाएं अपनी कला का प्रदर्शन बॉलीवुड सांग्स पर करेंगी।
विजेता को मिस डांसिंग दीवा के खिताब से नवाजा जायेगा और उसे एक म्यूजिक वीडियो एल्बम और वेब सीरीज में काम करने का मौका भी मिलेगा।
विपिन प्रियंका प्रोडक्शन इससे पहले जनवरी माह मे एक कैलेंडर उत्तर प्रदेश के कलाकारों के साथ कर चुका है जिसमे 12 टॉप मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरे थे.
विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री बताते है की इस नृत्य प्रतियोगिता को कराने का मकसद उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक मंच मुहैया कराना है, जहा वह पूरी आजादी के साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके. विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक लखनऊ मे इस तरह की नृत्य प्रतियोगिता कराना काफी कठिन काम है, क्यूंकि कोई भी स्पांसर इन नए कलाकारों को साथ ले कर कार्यक्रम नहीं करना चाहता।
मिस डांसिंग दीवा के संयोजक हीरेन्द्र सिंह इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के कलाकारों के लिए एक वरदान की तरह मानते है