लीजा हेडन बेबी बम्प के साथ किया डांस, वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बनने जा रही है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से बड़े ही खास अंदाज में दी थी। उन्होंने इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर करते हुई दी थी, जिसमें वह बीच पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं थी।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/5465465.jpg)
इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी एक दोस्त की बेबी शॉवर पार्टी में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। वीडियो में लीजा और उनकी सभी दोस्त अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए दिख दे रही हैं।
वीडियो में लीजा हेडन को बेबी बम्प और दोस्तों के साथ जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है | यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपलोड किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है|
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/3453454.jpg)
हाली ही लीजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी दोस्त इजाबेल को जिम में ये बेबी शॉवर पार्टी ऑर्गनाइज करने के लिए शुक्रिया करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं, “हो सकता है कि मैं इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दूं, लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसे देखें और नाराज हों। शुक्रिया इजाबेल अपनी बेबीशॉवर पार्टी में हमें थोड़ा वर्कआउट कराने के लिए बजाए हमें शुगर वाले वाले कप केक खिलाने के लिए। वीडियो में लीजा एक ब्लश पिंक क्रॉप टॉप के ट्रैकपैंट पहने नजर आ रही हैं।