लावारिश बच्चों को अब सोशल साइट पर भी ढूंढा जा सकेगा
लावारिश बच्चों को अब सोशल साइट पर भी ढूंढा जा सकेगा।यूपी के सभी थानेदारो को लापाता या लावारिश मिले बच्चों का ब्यौरा माई मिसिंग बेबी डॉट कॉम वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।वेबसाइट को फेसबूक और ट्विटर से जोड़ा जाएगा।