लालू यादव के बेटे तेज प्रताप बने बिहार के मुख्यमंत्री

Tej-Pratap-Yadav_571f0065967f9एजेंसी/ पटना : अब तक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र व राज्य के स्वास्थय मंत्री और पीडब्ल्यूडू मंत्री तेज प्रताप यादव जल्द ही एक भोजपुरी सिनेमा में बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में दिखने वाले है। सबसे कम उम्र के स्वास्थय मंत्री का खिताब जीत चुके तेज प्रताप सियासत के साथ-साथ अब सिनमाई जगत में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते है। वो भोजपुरी फिल्म अपहरण उद्दोग में मुख्यमंत्री का किरदार निभाएंगे। सोमवार को उन्होने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में पत्रकारों को बताया।

उन्होने कहा कि इस फिल्म में मैं मुख्यमंत्री की भूमिका में हूं, यह किरदार ‘पॉजिटिव’ है। रविवार को इस फिल्म की शूटिंग राजगीर में हुई थी। जल्द ही पटना में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी। सीएजी के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक छोटू छलिया, अभिनेता वीरेंद्र कुमार, किशन चौधरी, अभिनेत्री दीक्षा चौधरी, महिला कलाकार संगीता व पिंकी सिन्हा के अलावा अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं।

राजगीर के अंबेडकर चौक पर हुई शूटिंग की कहानी कुछ ऐसी है कि गांव से एक बच्चे का अपहरण हो जाता है। गुस्से में गांव वाले प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते है। तभी तेज प्रताप सीएम बनकर आते है और गुस्साए लोगों को समझाते है कि पुलिस जल्द ही उनके बेटे को बरामद कर लेगी। विपक्ष साजिश के तहत बिहार को बदनाम कर रहा है। अपराधी कोई भी हो, कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

LIVE TV