लालू-मुलायम एक बार फिर बने संबंधी
एजेंसी/ नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव एक बार फिर से संबंधी बन गए है। लालू के साले साधु यादव की बेटी ईशा की शादी गुरुवार को मुलायम के नाती राहुल के साथ हुई। दोनों कॉलेज फ्रेंड भी रह चुके है।
शादी की सारी रस्में कनॉट प्लेस के होटल इंपीरियल में हुई। 26 फरवरी को दोनों की इंगेजमेंट हुई थी। दरअसल इसशादी में खुद लालू यादव ही नहीं पहुंचे। साधु ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव सहित बरातियों को माला पहनाकर वेलकम किया।
बारात में मुलायम सिंह यादव, उनके भाई राम गोपाल यादव, अखिलेश यादव सहित मुलायम सिंह के परिवार के सभी लोग शामिल थे। शादी में बीजेपी की ओर पहुंचे पहले बड़े नेता राजनाथ सिंह रहे। वो इस दौरान अखिलेश और रामगोपाल यादव के साथ बातचीत करते देखे गए।
बाद में राजनाथ सिंह ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया। लालू व लालू के परिवार से एक भी सदस्य ने इश शादी में शिरकत नहीं की। दरअसल साधु ने 2009 में राजद से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे।
2015 में भी साधु ने राजद के बागी नेता पप्पू यादव का दामन थाम लिया था। दूल्हे राहुल यादव की मां शीला यादव मुलायम सिंह के भाई अभय राम की बड़ी बेटी हैं। राहुल की मां बदायूं के सांसद धर्मेद्र यादव की बड़ी बहन हैं। इससे पहले हाल ही में मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव के बेटे आदित्य प्रताप यादव की शादी का रिसेप्शन भी दिल्ली में ही हुआ था।