लालू को झटका, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होंगी मायावती, बताई ये वजह

लालू को झटकालखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन में शामिल होने के अपने पुराने अनुभव को ठीक न बताते हुए बिहार में लालू प्रसाद यादव की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने इसकी पुष्टि की।

यह भी पढ़ें:- योगी सरकार मुठभेड़ में शहीद दरोगा को देगी वीरता पुरस्कार

मायावती ने कहा, “पहले भी पार्टी ने कुछ मौकों पर गठबंधन किया, लेकिन उसका अनुभव अच्छा नहीं रहा। गठबंधन के बाद बसपा की पीठ में छुरा घोंपा गया।”

मायावती ने कहा कि अकसर यह देखने में आता है कि चुनाव के बाद गठबंधन टूट जाते हैं और सभी लोग अपने हितों की बात करने लगते हैं। जब तक सीटों को लेकर आपस में कोई फैसला नहीं होता, तब तक गठबंधन का हिस्सा बनने का कोई मतलब नहीं है।

मायावती ने कहा कि बसपा अपने सिद्धांत, नीति व कार्यप्रणाली से जबरदस्त तौर पर सेक्युलर पार्टी है। घोर सांप्रदायिक व जातिवादी सोच वाली भाजपा को कमजोर करने के लिए बसपा हमेशा सेक्युलर पार्टियों की एकता की समर्थक रही है।

गठजोड़ के प्रति अविश्वास पैदा न हो और इसका पूरा लाभ भाजपा को न मिले इसलिए रैली में नहीं जाने का फैसला किया है। राजद नेतृत्व को बता दिया गया है कि बसपा सीटों के बंटवारे की नीति व सिद्धांत तय होने के बाद किसी गठबंधन में शामिल होगी।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे

अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी में पोस्टर लगे थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती को लालू के साथ दिखाया गया था। इसमें कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के इन दोनों नेताओं ने 27 अगस्त को पटना में आयोजित लालू प्रसाद की रैली में शामिल होने की मंजूरी दे दी है। बाद में इस पोस्टर को लेकर काफी बवाल हुआ और बसपा ने इस तरह का कोई भी पोस्टर जारी करने से इनकार कर दिया था।

बता दें पटना के गांधी मैदान में 27 अगस्त (रविवार) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV