चैम्पियंस लीग : रोनाल्डो की हैट्रिक से सेमीफाइनल का पहला चरण जीता रियल

रोनाल्डो की हैट्रिकमेड्रिड। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की मदद से रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटलेटिको मेड्रिड को 3-0 से मात दी। सैंतियागो बर्नबू स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में जीत के साथ रियल मेड्रिड लीग के फाइनल में कदम रखने के बेहद करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़े :-IPL लीग में सनी लियोनी ने बिखेरा अपनी अदाओं का जलवा

सेमीफाइनल का दूसरा चरण अगले सप्ताह दोनों टीमों के बीच एटलेटिको के विसेंते काल्डेरोन स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले चरण की शुरुआत के 10वें मिनट में ही रोनाल्डो ने गोल दागकर रियल का खाता खोला।

यह भी पढ़े :-चार गेंदों में 92 रन देने वाला गेंदबाज और क्लब प्रतिबंधित

इसके बाद दूसरे चरण में रियल ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर एटलेटिको को गोल का एक भी मौका नहीं दिया। जबकि रोनाल्डो ने दो और गोल दागे। रोनाल्डो ने दोनों गोल 73वें और 86वें मिनट में किए।

यह भी पढ़े :-टी-20 टीमों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर फिसला भारत

एटलेटिको को अगर चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे अगले सप्ताह होने वाले सेमीफाइनल दौर के दूसरे चरण में रियल को बड़े अंतर से मात देनी होगी।

LIVE TV