गतिमान एक्सप्रेस’ को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
एजेन्सी/देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन आज से ट्रैक पर उतरी जिसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से आप सौ मिनट में ताज नगरी पहुंचकर ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। पहले 90 मिनट में इस ट्रेन के पहुंचने का दावा किया जा रहा था। देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। 5,400 अश्वशक्ति (एचपी) इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन होगी।
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु इसे हरी झंडी दिखाकर भारत की सबसे तेज गति वाली ट्रेन को को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना किया। आज से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन हजरत निजामुदद्दीन-आगरा के बीच चलेगी।
ट्रेन संख्या 12050 दिल्ली-ताज नगरी के बीच 188 किलोमीटर की दूरी 100 मिनट में तय करेगी। शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 8:10 बजे चलेगी और 9:50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 5:50 बजे आगरा से चेलगी व रात 7:30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।रेलवे ने काफी कोशिश की कि इस ट्रेन को नई दिल्ली से आगरा के बीच का फासला 90 मिनट में तय किया जाए, लेकिन सात बार ट्रायल रन के बाद भी रेलवे को इसमें कामयाबी नहीं मिली। लिहाजा इस ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन से चलाने का निर्णय लिया गया ताकि 20 मिनट बचाए जा सकें।
बता दें कि भोपाल शताब्दी ट्रेन भी इसी रूट पर चलती है और यह ट्रेन अभी तक की सबसे तेज गति से दौडने वाली ट्रेन है इसकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। यह ट्रेन नई दिल्ली से आगरा कैंट 117 मिनट में पहुंचती है।
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन की स्पीड ही नहीं कई सुविधाएं भी बेहतर है। सफर में मनोरंजन के लिए हॉट स्पॉट डिवाइस की व्यवस्था है। इससे यात्री स्मार्टफोन, टैबलेट व लैपटॉप पर वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। रिकार्ड किए गए मल्टी-मीडिया कंटेंट जिसमें रेलवे की जानकारी, मूवी, कॉमेडी, फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और गानों के वीडियो के लिए इंटरनेट डाटा नि:शुल्क होगा।
यात्री पसंदीदा भोजन का चुनाव कर सकेंगे। इसके अलावा फलों का रस, कटे हुए फल, ब्राउन ब्रेड, आलू पराठा, साबुत गेहूं से बने उपमा, वेज शामी कबाब, स्विस रोल, भूने हुए ड्राई फ्रूट्स, चिकन रोल, मिनी कुल्चे, लियोनेज पोटैटो, बेक्ड पोटैटो वेजेज, टोमैटो साल्सा, नारियल बर्फी, हरी सलाद, उत्तपम, आमलेट और डायजेस्टिव कुकीज शामिल होंगे। आईआरसीटीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा ने कहा है कि यह भारतीय रेल के इतिहास में एक विषेश उपलब्धि है।
आईआरसीटीसी पोर्टल पर जब आप इस ट्रेन में टिकट बुक करेंगे तो कई ऑप्शन भी मिलेगा। आगरा गाइडेड टूर पैकेज (सिटी ऑफ लव एंड हेरिटेज) व 1 रात 2 दिनों के पैकेज को चुनने का विकल्प होगा। इस टूर पैकेज में ताजमहल और आगरा किला का दौरा, एक स्थानीय रेस्तरां में दोपहर का भोजन, पर्यटन स्थलों के भ्रमण और खरीदारी के लिए वातानुकूलित वाहन की सुविधा वाले पूरे दिन के पैकेज की व्यवस्था की गई है। इसके लिए भारतीय वयस्क का टिकट 2100 रुपये होगा। 5-11 साल के बच्चे के लिए 2000 रुपये निर्धारित किए गए है। विदेशियों के लिए 3900 रुपये और बच्चे के लिए 2000 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य पैकेज के विकल्प भी मिलेंगे।