देखते रह जाएंगे, जब बनेगी रितिक और शक्ति की जोड़ी

रितिक रोशनमुंबई : एक्टर रितिक रोशन ने एक डांस रियलिटी शो की मेंटर से ऐसा वादा कर दिया है, जिसे वह बहुत जल्द ही पूरा करेंगे.

दरअसल रितिक अपनी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के प्रमोशन के लिए डांस प्लस पर गए थे.

यह भी पढ़ें; छह हालीवुड फिल्‍मों को प्रियंका की न लेकिन इस शो में करेंगी काम

वहां उन्होंने मेंटर शक्ति मोहन को उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम करने का वादा कर दिया.

फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी रितिक के साथ शो पर आई थीं.

रितिक ने कहा कि शक्ति के साथ डांस करने के लिए उन्हें खूब सारी रिहर्सल करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें; शाहरुख-आमिर की ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई जैसी रजनीकांत ने कर दी

उन्होंने शक्ति के को-मेंटर पुनीत पाठक को म्यूजिक वीडियो कोरियोग्राफ करने का ऑफर भी दे दिया.

रितिक रोशन की फैन हैं शक्ति

रेमो डिसूजा की फिल्म से शक्ति जल्द बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं.

साथ ही डांस प्लस के सेट पर रितिक ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर डांस भी किया.

शक्ति रितिक की फैन हैं और उन्हें अपना डांस आइडियल मानती हैं.

यह भी पढ़ें; बजरंगी भाईजान के बाद अब सलमान होंगे ‘हनुमान द दमदार’

जब उन्हें यह बात पता चली कि रितिक सेट पर आने वाले हैं तो उन्होंने रितिक के लिए अपने क्रेज को लेकर एक ऑडियो विजुअल बना लिया.

शक्ति मोहन एक बहुत अच्छी डांसर और कोरियोग्राफर हैं.

वह डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ की विनर भी रह चुकी हैं.

LIVE TV