राहुल बुधवार को राजस्थान में करेंगे किसान रैली
नई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के बंसवारा जिले में ‘किसान आक्रोश रैली’ करेंगे। उनकी योजना चुनाव वाले हर भाजपा शासित राज्यों में रैली करने की है।
पार्टी के सूत्रों ने सोमवार बताया कि रैली बंसवारा के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के मैदान में होगी, जिसमें किसानों की दुर्दशा, तनाव के कारण आत्महत्या जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे और कर्जमाफी की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 7 गुर्गे गिरफ्तार
कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राहुल इसके बाद गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रैलियां करेंगे।
यह भी पढ़ें: जूड़ापुर हत्या व दुष्कर्मकांड का खुलासा, शिक्षक समेत 4 गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में डेढ़ माह में 45 किसान आत्महत्या कर चुके हैं और छह किसानों को पुलिस गोलियों से भून चुकी है, जबकि छत्तीसगढ़ में 15 दिनों में 12 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।