राहुल गांधी ने साझा किया तंज भरा ट्वीट, लिखा- जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!
देश में कोरोना महामारी से लोग बेहाल हो चुके हैं। सभी ओर मातम सा छाया हुआ है। कोरोना संक्रमण पर सरकार अंकुश पाने में लगी हुई है। वहीं रोजाना बढ़ रहे कोरोना मामले सरकार की और भी चिंताएं बढ़ा रहे हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। दरअसल, केंद्र कोरोना टीकों पर राज्यों से पांच फीसदी जीएसटी ले रही है जिसका राहुल गांधी खुले तौर से विरोध जता रहे हैं। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी साझा किया।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/05/quint-hindi_2021-04_953e5cb1-0902-4574-b37e-590d75713bcc_rahul_gandhi_pti.jpeg)
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!” यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है जब सरकार के इन नियमो पर विरोध जताया जा रहा हो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा भी टीकों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध जताया जा चुका है। वहीं इस पर अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि देश कोरोना महामारी जैसे बड़े संकट से जूझ रहा है ऐसे में सरकार को इस तरह का नियम शोभा नहीं देता।