आज भी जिंदा है रावण की बहन ‘सूर्पणखा’, कर रही है बड़े चमत्कार

आपको शायद यह सुनकर भी हंसी आए या अचरज हो लेकिन यह बात सही है कि रावण की बहन सूर्पणखा आज भी जीवित है, उसके पास कई अद्वितीय शक्तियां हैं और उनसे वह लोगों की मदद भी कर रही है।
रावण की बहन 'सूर्पणखा'
श्रीलंका की गंगा सुदर्शन को लोग रावण की बहन सूर्पणखा का दर्जा देते हैं। गंगा न केवल सूर्पणखा के वंश की है बल्कि सरकार द्वारा उन्हें बाकायदा पेंशन और तनख्वाह तक दी जाती है।
देखें कैसे जिंदा हो जायेंगे नंदी, लेकिन देखने के लिए होगी हौसले की जरुरत
गंगा का का जन्म कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित गांव महियांग्ना में हुआ था। कहा जाता है कि गंगा सुदर्शन के नाक पर चोट का निशान, कटे हुए कान जैसे रामायण में थे। यहां लोगों का प्रतिदिन दरबार लगता है और लोगों को इलाज भी होता है।

LIVE TV