रामपुर में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दोस्तों ने ही युवक को उतारा मौत के घाट
Report:-Faheem Khan/Rampur
रामपुर यूपी सनसनी ख़ेज़ हत्या का खुलासा आखिर कार रामपुर पुलिस ने कर ही दिया। युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह हत्या नशे की लत को लेकर की गई है ओर इस वारदात को दोस्तो ने ही अंजाम दिया है। जिसका खुलासा रामपुर पुलिस ने कर दिया।
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र मैं वोटिंग से 1 दिन पहले 22 वर्षीय युवक का शव चादर में लिपटा हुआ मिला था घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था हालांकि बाद में मृतक की शिनाख्त गंज थाना क्षेत्र के तीतर वाली पाखंड निवासी नदीम पुत्र बब्बू खान के रूप में की गई थी पुलिस ने घटना को लेकर सतर्कता दिखाई और खुलासे के लिए सुरागकशी शुरू कर दी । इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी और घटना को अंजाम देने वाले तीन कातिलों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
हापुड़ में इस बार देखने को मिलेगी अनोखी दिवाली, लाइट्स से झलकेगा देश भक्ति का रंग
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक मृतक नदीम नशे का आदी था और उसके साथ विक्की, फहीम व रिजवान भी नशा क्या करते थे किसी बात को लेकर नदीम की इन तीनों से विवाद हो गया बात इतनी बढ़ गई की तीनों आरोपियों ने नशे की बात खुलने के डर से उसे ईट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है।