रामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार
Faheem khan/Rampur
यूपी के,रामपुर में थाना गंज क्षेत्र में देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता बदला. पुलिस जब पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया.
जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश इमरान के पैर में गोली लग गयी. घायल बदमाश को पुलिस ने सड़क पर धर दबोचा, वहीं बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है. इस मुठभेड़ के बारे में एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया पकड़ा गया बदमाश इमरान उर्फ झम्मन है जिस पर गौ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं,,यह बदमाश पूर्व में 25000 का इनामी बदमाश भी रह चुका है.
अजित पवार गठबंधन के विचार में , महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो से…
जो जमानत पर बाहर था और अभी भी कई मामलों में संलिप्त है. चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर बाइक सवार बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर भी किया जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर गिर गया.
उसके पास से एक बाइक एक तमंचा और 2 ज़िंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए वही बाइक सवार साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.