राम जन्मभूमि विवाद: याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई करने की लगाई गुहार, नहीं हो रहा ज्यादा कुछ

राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में एक हिंदू पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह मामले का जल्द निपटारा करे। विशारद की ओर से उनके वकील पीएस नरसिम्हा ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के समक्ष कहा कि मध्यस्थता के पहले राउंड में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी। सुप्रीम कोर्ट मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करे और विवाद का निपटारा करे।

SUPREME COURT

हालांकि सीजेआई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने उक्त पक्षकार से इस मांग के संदर्भ में अर्जी दायर करने के लिए कहा है।

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद उर्मिला ने दिया बड़ा बयान , पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप…

A three-judge bench of the Supreme Court, headed by Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi, asked him to file the necessary application for considering the case to be heard by it. https://t.co/Ba46sDaiiM

— ANI (@ANI) July 9, 2019

 

 

बता दें इस मामले के समाधान के लिए इसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एफएमाई कलिफुल्ला की अध्यक्षता वाले मध्यस्थों के तीन सदस्यीय पैनल को सौंपा गया था। वकील ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल को सौंपे गए इस मामले में ‘ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है।’

LIVE TV