राजमौली की महाभारत से आउट हुए आमिर खान, ये एक्टर बजाएगा बंसी

राजमौली की महाभारतमुंबई : ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एस एस राजामौली बाहुबली 2 की रिलीज़ के बाद अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे. यह फिल्म महाभारत पर बेस्ड होगी. राजमौली की महाभारत में भगवान कृष्ण के रोल से आमिर खान का पत्ता कट गया है. राजमौली के लिए पहली पसंद आमिर ही थे लेकिन उनकी पसंद बदल गई है और आमिर इस फिल्म से आउट होते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के लिए रास्ता साफ हो गया है.

खबरों के मुताबिक, अब इस फिल्म में आमिर की जगह ऋतिक रोशन को लेने की बात चल रही है. फिल्म की टीम चाहती है कि फिल्म में कृष्ण की भूमिका ऋतिक या फिर साउथएक्टर महेश बाबू करें. ऋतिक इससे पहले भी ऐतिहासिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो ऐसी फिल्मों में से एक हैं.

राजामौली आने वाले दिनों में राजामौली अपनी इस फिल्म के बारे में ऑफिशियल घोषणा कर सकते हैं. ‘महाभारत’ में अमिताभ भीष्म के रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं में शूट की जाएगी. शूटिंग 2018 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है, जबकि 2019 के अंत या 2020 की शुरुआत में रिलीज़ होगी.

हाल ही में ऋतिक ने काबिल की सक्सेस पार्टी अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट की थी.

 

LIVE TV