अब हॉलीवुड में नरगिस से राजकुमार कहेंगे- मुस्कुराने की वजह तुम हो

राजकुमार रावमुंबई : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही हॉलीवुड प्रोडक्शन की ‘5 वेडिंग्स’ में नरगिस फाखरी के अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसे नम्रता सिंह गुजराल डायरेक्ट करेंगी.

राजकुमार राव ने बताया, “यह प्रोडक्शन हाउस लंदन का है, जिसने मुझसे कांटेक्ट किया। मुझे इसकी स्क्रिप्ट अच्छी लगी. उसके बाद मैंने डायरेक्टर से बात की। यह एक फीचर फिल्म है.”

यह भी पढ़ें; एमी जैक्सन का लक हिला देगा ये पंजाबी सिंगर

राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद चंडीगढ़ में ‘5 वेडिंग्स’ की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेलिस में भी होगी.

यह भी पढ़ें; अमिताभ भी कुछ न कर पाए, रनबीर-ऐश्वर्या के इंटिमेट सीन्स के साथ आया ADHM का टीजर

राजकुमार ने बताया कि ‘5 वेडिंग्स’ की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी. उन्होंने नरगिस के बारे में कहा कि वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. हालांकि राजकुमार अभी तक उनसे मिले नहीं हैं, लेकिन फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में नरगिस की एक्टिंग ने उन्हें बहुत इम्प्रेस किया है.

यह भी पढ़ें; फरहान अख्तर बेसब्री से कर रहे ‘रॉक-ऑन टू का इंतजार

उन्होंने कहा, “फिल्म के रोल के लिए वह बिल्कुल परफेक्ट हैं, नरगिस फिल्म में अमेरिकी मूल की इंडियन लड़की के रूप में नजर आने वाली हैं.”

राजकुमार राव खुद को समझते हैं लकी

राजकुमार ने कहा, “मैं खुद को लकी महसूस करता हूं, जो मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला. मुझे लगता है कि सभी एक्टर्स के लिए ये काफी अच्छा टाइम है. बॉलीवुड के कई एक्टर्स जैसे दीपिका पादुकोण, इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा सभी हॉलीवुड में अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि पश्चिमी देश इंडियन टैलेंट को महत्व दे रहे हैं.”

LIVE TV