
रिपोर्ट:- अमित तरार/शामली
किसान की गोलियों से भून कर हत्या शामली मिल से गन्ना डाल कर घर लौट रहा था किसान अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूना किसान की मौके पर ही मौत घटना की सूचना पर सी ओ और पुलिस बल पहुंचा रंजिश के चलते की गई किसान की गोली मारकर हत्या 2 वर्ष पूर्व मृतक के भाई की हुई थी हत्या पुलिस ने शव का पंचनामा भर जांच में जुटी।
दरअसल मामला जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र करनाल मेरठ रोड का है जहां पर सिंभालका गांव के स्थित किसान की उस वक्त गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जब वे मिल से गन्ना गेर कर अपने घर वापस लौट रहा था.
तभी अज्ञात बदमाशों ने किसान को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया मृतक को बदमाशों ने करीब 9 गोलियों से छलनी किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई राहगीरों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उन्नाव में पानी के धोखे में श्रमिक ने पिया पेट्रोल, मौत के बाद परिजनों में रोष
एसएसपी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व मृतक सिया नंद के भाई मनोज की बागपत क्षेत्र में हत्या की गई थी जिसमें मृतक वादी था और रंजिश के चलते मामला हो सकता है बागपत में मनोज व भूरा किसी बिजनेस में पाटनर थे जिसका बिजनेस को लेकर विवाद हो गया था.
जिसमें मनोज की हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद मृतक सिया नंद वादी बन गया बागपत कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन चल रहा है जिसमें पुलिस ने बताया कि मामला रंजिशन का भी हो सकता है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई उधर किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।