अयोध्या में योगी सरकार के दावों की हवा-हवाई, नगर निगम के अधिकारी भी खामोश

रिपोर्ट- रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या।  योगी सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे करें लेकिन दावे अयोध्या में हवा हवाई दिखाई पड़ रहे हैं, मामला अयोध्या में स्थित शक्ति विहार कॉलोनी का है जहां पर कचरे से पटी गलियां बजबज आती नालियां खराब टूटी सड़कें ध्वस्त सफाई व्यवस्था ही कॉलोनी की  पहचान बनी है सफाई कर्मी के यहां नहीं होते हैं।

योगी सरकार

दर्शन कूड़ा उठाने वाले लेते हैं कॉलोनी वासियों से पैसा  खुले नाले खुले में पड़ा कूड़ा करकट जगह-जगह जलभराव कॉलोनी की स्थिति बयां करता है ,शक्ति विहार कॉलोनी की मुख्य समस्या जलभराव व सड़क निर्माण ना होना है पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बरसात होने पर कॉलोनी में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।

सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kasmir) को लेकर अफवाह फैला रहा पाकिस्तान, भारत ने उठाया बड़ा कदम

स्थानीय निवासी का कहना है कि नगर निगम को टेक्स्ट तो देते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा है पार्षद एक बार भी यहां सुध लेने नहीं आते ना ही नगर निगम के अधिकारी व महापौर कॉलोनी वासियों ने अपनी  आपबीती  लाइव टुडे की टीम को बताया ।

 

LIVE TV