बॉलीवुड एक्ट्रेस ने योगी को बताया चरवाहा, बोलीं- CM बनने लायक नहीं, गाय-भैंस खाने से नहीं रोक सकते
मुंबई। अपने बयानों के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. पर इस बार तो उन्होंने हद कर दी है. राखी सावंत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा प्रहार करते हुए उनकी काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राखी सावंत ने कहा कि “योगी जी सिर्फ हिंदुओं की जय-जय नहीं चलेगी, आप होते कौन हैं मुसलमानों से ये कहने वाले कि वो लोग गाय भैंस न खाए”।
राखी ने योगी आदित्यनाथ की काबिलियत पर ही प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पूछा है कि “पता नहीं आपने कितनी गायों को चारा खिलाया कि आप सीएम बन गए, जबकि आपके अंदर ऐसा कोई गुण तो है नहीं कि आप इस कुर्सी पर बैठ पाओ”। इतना ही नहीं राखी ने कहा “पता नहीं पीएम मोदी ने योगी में क्या देखा कि एक चरवाहे को सीएम बना दिया”। बता दें कि, राखी सावंत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में योगी पर ये आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की संपत्ति के ये आंकड़े आपको करेंगे हैरान, जांच हुई तो…
राखी सावंत ने योगी आदित्य नाथ से कहा है कि “अगर आप हिंदू हैं तो सबको हिंदू तो नहीं बना सकते ना, जिस तरह मुसलमान आपके धर्म में हस्तक्षेप नहीं करते उसी तरह आप भी उनके मसलों से दूर रहिए, आप उनको ये मत कहो कि तुम गाय-भैंस मत खाओ। हिंदू लोग मुसलमानों को पत्थर मार-मार कर जान ले ले रहे हैं ये कहां का न्याय है योगी जी।
यह भी पढ़ें : पत्नी का चरित्र टेस्ट करने के लिए पति ने बनाया फर्जी FB अकाउंट, रिप्लाई ने कर दिया सन्न
राखी सावंत ने योगी से कहा- “यहां पर जो मुसलमान हैं वो भारतीय मुसलमान हैं, अगर आप इन्हें भगा दोगे तो पाकिस्तान वाले भी उन्हें नहीं अपनाएंगे क्योंकि वो लोग इन्हें रेफ्यूजी मानते हैं। राखी सावंत ने योगी आदित्य नाथ को राजनीति में टिके रहने की अपनी सलाह देते हुए कहा कि अगर आपको आने वाले 20 सालों तक कुर्सी पर बने रहना है तो मुसलमानों को भी साथ ले कर चलिये, सिर्फ हिंदुओं की जय-जय नहीं चलेगी।
देखें वीडियो