ये कैसा न्याय? 100 से ज्यादा लोगों ने किया रेप, फिर भी महिला को किया गिरफ्तार !

इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्क्स की रहने वालीं 23 साल की एक महिला ने दावा किया है कि उनके साथ 100 से अधिक पुरुषों ने रेप किया. महिला ने कहा है कि पीड़ित होने के बावजूद पुलिस कई बार उन्हें ही गिरफ्तार कर ले गई.

महिला के साथ अपराध की शुरुआत तभी हो गई थी, जब वह 11 साल की थी. लेकिन अगले 5 सालों तक अधिकारियों ने आंखें मूंदे रखीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों को घटना की जानकारी हो चुकी थी.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों को पता था कि महिला की ट्रैफिकिंग की जा रही है और कई पुरुष उनका यौन शोषण कर रहे हैं. आरोपी महिला को ड्रग दे दिया करते थे. एक बार पकड़े जाने पर पुलिस ने ड्रग रखने के लिए महिला को ही चेतावनी दी थी.

PM पर ओवैसी ने ली चुटकी लिखा – “फोटोग्राफर के साथ ध्यान लगाने बैठे हैं!”

महिला ने कहा कि उन्हें करीब 5 बार गिरफ्तार किया गया था. बाद में महिला पुलिस के पास औपचारिक शिकायत लेकर गई थी. कोर्ट में महिला ने तमाम आरोपों को दोहराया, जिसके बाद आरोपियों को सजा सुनाई गई.

लेकिन महिला का कहना है कि आज भी दोषियों के परिवार की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फिलहाल वह पुलिस सुरक्षा में रह रही हैं. महिला के पिता ड्रग एडिक्ट थे, जबकि मां गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. इस वजह से वह सड़कों पर भटकती थी, जहां से उसे ट्रैफिकिंग के लिए ले जाया गया.

 

LIVE TV