
एक होते हैं घटिया लोग. दूसरे होते है निहायत ही घटिया लोग. तीसरे होते हैं, वो लोग जो घटिया काम तो करते ही हैं. लेकिन पकड़े जाने पर माफी मांगने की बजाय धमकी देने लगते हैं.
हिंदी में ऐसे ही लोगों के लिए कहावत है “एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी.” ऐसे ही एक महाशय हैं आकाश पटेल. गुजरात के वडोदरा शहर में रहते हैं.
रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन काम बड़े घिनौने करते हैं. अपनी घटिया करतूतों की वजह से महाशय अब हवालात की हवा खा रहे हैं.
वजह पूछने पर वायरल करने की धमकी
खबर है गुजरात के वडोदरा की. यहां प्रिंस विला सोसायटी नाम का एक पॉश इलाका है. सोसायटी में स्विमिंग पूल भी है. इस स्विमिंग पूल में महिलाएं नहाने आती थीं.
तो बगल की सोसायटी में रहने वाला आकाश पटेल इनके वीडियो बनाता था. एक दिन उसकी ये घिनौनी हरकत पकड़ में आ गई. खुद महिलाओं ने वीडियो बना रहे आकाश का वीडियो बना लिया.
हद तो तब हो गई, जब आकाश को इस बात की शिकायत करने महिलाएं पहुंची. आकाश ने अपनी गलती नहीं मानी.
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि जब उन्होंने आकाश से ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी तो उसने सबके सामने स्विमिंग पूल में नहा रही महिलाओं के वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.
राजस्थान सरकार की मीटिंग में चल गया अश्लील वीडियो ! फिर हुआ ये …
अब किए सारे वीडियो डिलीट
महिलाएं तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचीं और इसकी शिकायत की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिलाओं को भरोसा दिया है कि उन्हें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.
पुलिस का दावा है कि आकाश ने अपने मोबाइल से सारा कॉटेंट डिलीट कर दिया है. वडोदरा के डीसीपी राजन सुशरा ने मीडियो को बताया कि,
“महिलाओं ने पुलिस के पास आकर कहा कि आकाश ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. जिसके बाद हमने ताबड़तोड़ प्रो एक्टिव रोल अदा करके आकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत फरियाद दर्ज की है. उसके फोन से सारे डेटा रिट्रीव किए जाएंगे.”