
पेरिस: फ्रांस में 10 जून से शुरू हुए यूरो कप 2016 में बुधवार को चार मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में दो मुकाबले खेले जाएंगे।
लेंस अग्लो में चेक गणराज्य की भिड़ंत भारतीय समयानुसार (मंगलवार देर रात 12.30 बजे) तुर्की से होगी। वहीं, इसी समय पर बोर्डक्स में स्पेन का मुकाबला क्रोएशिया से होगा।
यूरो कप 2016 के ग्रुप-एफ में भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम 9.30 बजे आइसलैंड की भिड़ंत सैंट डेनिस में आस्ट्रिया से होगी। इसके साथ ही इसी समय पर लियोन में हंगरी का मुकाबला पुर्तगाल से होगा।
यूरो-2016 के सभी मैचों का प्रसारण भारत में सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन चैनल पर होगा। इससे पहले, सोमवार देर रात टुलूस में हुए मुकाबले में वेल्स ने रूस को 3-0 से मात दी। वहीं, इसी समय पर इंग्लैंड का स्लोवाकिया से साथ हुआ मुकाबला गोलरहित ड्रॉ हुआ।