लखनऊ
यूपी में 5 और आईएएस अफसरों के तबादले| के. धनलक्ष्मी सचिव राजस्व विभाग बनीं, अनुराग पटेल विशेष सचिव एपीसी शाखा,
चंद्रभूषण सिंह डीएम फर्रुखाबाद बने, के.राममोहन राव सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, महेश गुप्ता मंडलायुक्त झांसी बनाए गए।
लखनऊ कमिश्नर महेश गुप्ता अचानक हटाए गए। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास का भी चार्ज था। महेश गुप्ता को झांसी कमिश्नर पद पर भेजा गया। धनलक्ष्मी झांसी की कमिश्नर बनने से चूक गई। लखनऊ में फिलहाल नए कमिश्नर की तैनाती नहीं।