युवक को महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी, DU के युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के 18 साल के एक छात्र को महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया। जहां लड़की के परिजनों को लड़के के बारे में पता चलने से उसे की पीट-पीट मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है कि इस लड़के की किसी महिला से दोस्ती थी और इसी आरोप में उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट, दिल्ली, विजयंथ आर्या ने कहा कि ’18 साल के एक छात्र को BJRM अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के गंभीर रुप से घायल होने पर उसने दम तोड़ दिया।
बता दे कि बीते 7 अक्टूबर को जब छात्र को लाया गया था तब वो बेहोशी की हालत में था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 लोग को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 3 नाबालिग हैं। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले भी लड़की के भाइयों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।