
Reporter – Faheem khan
रामपुर। यूपी के रामपुर में रोडवेज बस स्टेशन में यातायात माह के तहत सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में मिलक विधायक राजबाला की मौजूदगी में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
वही इस दौरान लोगों से सड़क पर चलते वक्त अपनी सुरक्षा के इंतजाम रखने पर जोर दिया।
दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करने पर जोर दिया गया। साथ ही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया।एआरटीओ अरुण कुमार ने नियमों का पालन हादसों से बचने पर जोर दिया।
दस्तावेज़ों में फर्जी वाड़ा करने में लेखपाल गिरफ्तार, जमीनों के रिकार्ड में भी हेराफेरी…
इस मौके पर सीओ ट्रैफिक अशोक कुमार पांडेय, एआरएम एसके नागर, टीएसआई सुिमत कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।