
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें अब और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। दरअसल एमपी में एक फैसले को लागू करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने शिवराज का खुलकर विरोध किया है। यह तनातनी मिड डे मील में उबले हुए अंडों को लेकर हुई है।
मोदी सरकार के खिलाफ शिवराज
तीन महीने पहले केंद्र की ओर से मध्य प्रदेश सरकार को लिखा गया था कि वह अपने यहां की आंगनबाड़ी और मिड डे मील योजनाओं के लिए बनने वाले खाने में अंडों को भी शामिल करें। लेकिन शिवराज सिंह चौहान शाकाहारी है इस वजह से उन्होंने अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।
वहीं शिवराज इस पूरे मामले पर पहले भी अपनी आपत्ति जता चुके हैं। इसके बाद केंद्र की ओर से इस बात के लिए 29 फरवरी को एक पत्र लिखा गया था। इसी पत्र में कहा गया था कि उबले हुए अंडे सेहत को अच्छा रखने के सस्ते साधन हैं जिनसे प्रोटीन मिलता है। यह बच्चों और गर्भवती मां, दोनों के लिए जरूरी भी होता है। इसलिए इसे लागू किया जाना चाहिए।
इस पूरे मामले पर महिला एंव बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव जेएस कनसोठिया ने कहा कि पत्र पर अभी विचार किया जा रहा है, जैसे ही सीनियर्स की तरफ से कोई फैसला आएगा इसे लागू कर दिया जाएगा। वहीं, शाकाहारी सीएम शिवराज सिंह का इस पर विचार करने का कोई मूड नहीं लग रहा है।