अभी-अभी: गावों को शहर बनाने के लिए मोदी सरकार ने लिया ‘स्मार्ट’ फैसला, घर बैठे ही मिलेगा…  

 

मोदी सरकारनई दिल्ली। मोदी सरकार डिजिटल इंडिया अभियान को पूरे जोर-शोर के साथ बढ़ावा देने में जुटी हुई है। यही कारण है कि सरकार ने देश के छोटे शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी 25,000 वाईफाई स्पॉट लगाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ एक करारनामे पर दस्तखत भी करने जा रही है।

एक्सपर्ट्स की माने तो क्योंकि बीएसएनएल सिर्फ इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाता है, जबकि वाईफाई इक्विपमेंट बनाने का काम आईटीआई के जिम्मे होता है। इसलिए बीएसएनएल वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने का ठेका आईटीआई को दे सकता है।

एक्सपर्ट्स ने बताया कि भविष्य में सरकार इसका पूरे दम ख़म के साथ विस्तार करेगी।

उल्लेखनीय है की केंद्र की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ई-गवर्नैंस को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। शासन-प्रशासन में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करने के लिए सरकार सेवाओं को ऑनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा है। इस लिहाज से बीएसएनएल और संचार मंत्रालय की यह साझेदारी बेहद अहम मानी जा सकती है।

बता दें मिली जानकारी के अनुसार संचार मंत्री मनोज सिन्हा जल्द ही एक प्रेस वार्ता कर इस बात की पूरी जानकारी सरकारी रूप से सार्वजनिक कर सकते हैं।

LIVE TV