

1. स्मृति ईरानी
इस इलाके से हैं सांसद: अमेठी, उत्तर प्रदेश
ये मंत्रालय संभालेंगी: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। स्मृति ईरानी ने जब शपथ ली, तो उस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया गया। इस बार स्मृति ईरानी के पास दो मंत्रालय रहेंगे एक महिला और बाल विकास मंत्रालय, जो पिछली सरकार में मेनका गांधी के पास था और दूसरा कपड़ा मंत्रालय। स्मृति ईरानी जब से लोकसभा में चुनकर आईं हैं, तभी से आम-ओ-खास की तरफ से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं।
शपथ ग्रहण के दौरान भी उन्हें तारीफ सुनने को मिली और ये सराहनी मिली अपने समय की मशहूर गायिका रही आशा भोंसले की तरफ से। आशा भोंसले शपथ ग्रहण समारोह की भीड़-भाड़ में फंस गई थीं और उस दौरान स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की। आशा भोंसले ने अपने ट्विटर पेज पर इसका जिक्र किया, ‘प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद भीड़भाड़ में कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था, तब स्मृति ईरानी ने मेरी परेशानी समझी और सुनिश्चित किया कि मैं घर सुरक्षित तरीके से पहुंच जाऊं। वह लोगों की फिक्र करती हैं, इसीलिए जीतती हैं।’
2. निर्मला सीतारमण
इस इलाके से हैं सांसद: कर्नाटक से राज्यसभा MP
ये मंत्रालय संभालेंगी: वित्त मंत्रालय
निर्मला सीतारमण आज के समय की उन सशक्त राजनेताओं में से एक हैं, जो बेहद कम समय में राजनीति में अपने लिए बड़ा मुकाम हासिल करने में कामयाब रही हैं। पिछली सरकार में उन्होंने देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होने का गौरव हासिल किया था और इस बार वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं।
हालांकि उनसे पहले देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद के साथ वित्त मंत्री का कामकाज संभाला था, लेकिन अभी तक किसी भी महिला को वित्तमंत्री का स्वंत्रत रूप से कार्यभार नहीं दिया गया था। जिस तरह निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्री होने की जिम्मेदारी निभाई, उसी तरह से वह वित्त मंत्री के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगी।
बच्चों के लिए मिनटों में ऐसे तैयार करें ‘ढोकला’
3. हरसिमरत कौर
इस इलाके से हैं सांसद: भटिंडा, पंजाब
ये मंत्रालय संभालेंगी: फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज
अकाली दल के साथ बीजेपी का लंबे समय से गठबंधन रहा है और अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल की बहू हैं हरसिमरत कौर बादल। 52 वर्षीय हरसिमरत कौर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल की पत्नी हैं।
हरसिमरत की शादी 21 नवंबर 1991 को हुई। उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। हालांकि हरसिमरत कौर की नियुक्ति को लेकर आरएसएस विरोध कर रही थी, लेकिन इन विरोधों के बावजूद हरसिमरत को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है।