तृणमूल कांग्रेस की इस सांसद ने दिया ट्रोल होने पर करारा जवाब, जनता की सोच पर उठाए सवाल

 

तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बीते दिनों दोनों सांसद के बाहर शूट की हुई अपनी तस्वीर को पोस्ट कर ट्रोल हो गईं थीं. हाल ही में नुसरत जहां ने ट्रोलर्स को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब मिमी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि जब मर्द जींस-टीशर्ट पहनते हैं तो कुछ नहीं कहता.

मिमी

मिमी चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ‘जब कोई पुरुष सांसद जींस-टीशर्ट पहनकर पार्लियामेंट जाता है तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती है.’ मिमी ने अपनी बात कहते हुए कई पुरुष सांसदों के नाम भी गिनाए जो जींस और टीशर्ट पहनकर संसद जा चुके हैं. मिमी ने इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के नवनिवार्चित सांसद गौतम गंभीर का भी नाम लिया. गंभीर भी बीते दिनों जींस और टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे थे.

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के एडमिशन की लंबी हुई कतार, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

दरअसल पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने गौतम गंभीर की जींस टीशर्ट पहने संसद के बाहर की तस्वीर को ट्वीट किया था। स्वाति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या फैशन पुलिस गौतम गंभीर पर भी हमला करेगी या सिर्फ महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है. गौतम गंभीर अच्छे लग रहे हैं.’

मिमी चक्रवर्ती ने स्वाति के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘नहीं, मैम शायद हम केवल महिलाओं को ही जानते हैं लेकिन गौतम गंभीर बहुत अच्छे लग रहे हैं.’

एक इंटरव्यू में मिमी ने कहा, ‘गौतम गंभीर भी संसद जाने के पहले दिन जींस पहने हुए थे. परेश रावल, अनुराग ठाकुर और बाबुल सुप्रियो सहित कई पुरुष सांसद जींस पहन कर पार्लियामेंट जा चुके हैं। और ट्राउजर में क्या बुराई है। क्या ट्रोल करने वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं हर सिंगल मेल सांसद केवल कुर्ता-पायजामा में ही नजर आए?’

बीते दिनों कुछ इसी अंदाज में नुसरत जहां ने जवाब दिया था. नुसरत जहां ने कहा था, ‘ट्रोलिंग के लिए बस मुझे शुक्रिया कहना है. मेरा मानना है कि लोग आपको पसंद करते हैं, इसलिए ट्रोल करते हैं। मेरी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जब लोग आपको पसंद करते हैं तभी वो आपके बारे में बात करते हैं, आप पर अपना टाइम खर्च करते हैं. ये अच्छा है.’

LIVE TV