मैनपुरी में धूमधाम से मनाया गया मायावती का जन्मदिन, सेक्टर प्रभारी ने साधा बीजेपी पर निशाना

रिपोर्ट:-नफीस अली/मैनपुरी

जनपद मैनपुरी में बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का 64 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे आगरा मंडल सेक्टर प्रभारी सौरभ दयाल मायावती के चित्र पर तिलक लगाकर के को काटा और उनके दीर्घायु की कामना की.

mayawati जन्मदिन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मंच के माध्यम से सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बहन मायावती के शासनकाल में भ्रष्टाचार मुक्त भयमुक्त शासन देखा और योजनाओं के अंतर्गत पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास कराया. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास योजना के माध्यम से अंबेडकर गांव को नाली खड़ंजा शिक्षा समुदायिक केंद्र बिजली पानी आज समस्याओं से लोगों को निजा कराई थी.

हाईटेक पुलिसिंग सिस्टम के तहत बीट सिपाहियों को बढ़ाई जिम्मेदारी

इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर कुछ लोगों के लिए ही काम कर रही है जो जाति और धर्म के आधार पर लोगों की मानसिकता में विघ्न दाल डाल रही है सीएए एनआरसी बिल के माध्यम से हिंदू और मुसलमानों में बटवारा करने का काम कर रही है जबकि भारत के समानता मूल संविधान की स्थापना करनी चाहिए यह जात और धर्म के नाम पर झूठ बोलकर राजनीति कर रही है

LIVE TV