एजेंसी/Apple कम्पनी के Iphone 7 को लेकर आये दिन ख़बरें सुनने को मिल रही है. कम्पनी अपने अलट्रा -थिन्न मैकबुक को इस साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है. कम्पनी ने अपने इस मैकबुक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. कम्पनी ने अपने मैकबुक को हिंजिस में बदलने जा रही है.
हिंजीज़ लैपटाप की स्पेस को बचाएगा. यह डिवाइस को अलट्रा-थिन्न लुक भी देगा. हिंजिस का निर्माण ऐमफिनोल नाम की कम्पनी ने किया है. यह कम्पनी छोटी -छोटी हिंजिस बनाने के लिए जानी जाती है. कम्पनी ने अपना मैकबुक मई में लॉन्च कर सकती है.